IPL 2025: आज CSK vs KKR का बड़ा मुकाबला – जानिए पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और सभी जरूरी बातें
चेन्नई (11 अप्रैल 2025): इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज का मुकाबला बेहद खास है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आज यानी 11 अप्रैल को शाम 7:30 बजे मुकाबला होगा। ये मैच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और दोनों टीमें इसे जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर जाना चाहेंगी।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की चुनौतियां
CSK इस सीज़न में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। अभी तक खेले गए 5 मैचों में सिर्फ एक ही जीत मिल पाई है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट के चलते वो बाहर हो चुके हैं, और अब एक बार फिर एम.एस. धोनी कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। (स्रोत: Reuters)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की स्थिति
KKR ने भी अब तक 5 मैच खेले हैं जिनमें से 2 में जीत और 3 में हार मिली है। पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से हारने के बाद टीम एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। (स्रोत: Jansatta)
अब तक का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
CSK और KKR के बीच अब तक 29 मुकाबले हुए हैं। इनमें से CSK ने 19 जीते हैं जबकि KKR ने 10 मैचों में बाज़ी मारी है। ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि चेन्नई कोलकाता पर हमेशा भारी पड़ी है।(स्रोत: Times of India)
संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK:एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, राहुल त्रिपाठी, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, मुकेश चौधरी, ऋतुराज गायकवाड़ (अगर फिट हुए तो)।
KKR:श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), उमेश यादव, टिम साउदी, हरशित राणा।
पिच रिपोर्ट और मौसम
चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, जिससे जडेजा और नरेन जैसे स्पिनर्स का रोल अहम होगा। मौसम की बात करें तो आज बारिश की कोई संभावना नहीं है।
Sources/Credits:• Jansatta.com• Times of India• Reuters• ESPNcricinfo
Post Comment