बाजार में गिरावट: आज शेयर मार्केट ने लगाया गोता, निवेशक परेशान
नई दिल्ली, 4 अप्रैल 2025:आज शेयर बाजार में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली। इसकी बड़ी वजह अमेरिका की तरफ से कुछ नए टैक्स (टैरिफ) लगाने की धमकी मानी जा रही है। इससे निवेशकों में डर बैठ गया और उन्होंने तेजी से शेयर बेचने शुरू कर दिए।
आज क्या हुआ बाजार में?
• सेंसेक्स करीब 931 पॉइंट टूट कर 75,364 पर बंद हुआ।
• निफ्टी भी 346 पॉइंट गिरकर 22,904 तक आ गया।

कौन से सेक्टर पिटे?
• मेटल कंपनियां सबसे ज़्यादा मार झेलती दिखीं। वेदांता जैसे शेयर करीब 9% तक गिर गए।
• आईटी कंपनियों (जैसे TCS, Infosys) के शेयर भी नीचे आए, क्योंकि अमेरिका में मंदी की आशंका है।
• ऑटो सेक्टर भी पीछे रहा – गाड़ियों की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।
बड़ी कंपनियों का हाल:
• रिलायंस के शेयर में भी लगभग 4% की गिरावट रही।
• फार्मा कंपनियों को भी नुकसान हुआ, क्योंकि अमेरिका ने इनके प्रोडक्ट्स पर टैक्स लगाने की बात कही है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
जानकारों का कहना है कि जब तक अमेरिका और बाकी दुनिया में हालात साफ नहीं होते, तब तक बाजार में ऐसी ही उठापटक चलती रहेगी।लंबे समय के निवेशक थोड़ा धैर्य रखें और जल्दबाज़ी में फैसला न लें।
Post Comment